Topkiduniya

आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा 5 खिलाडी / Ipl Itihas Ka Sabse Mahanga 5 Khiladi

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे आईपीएल 2024 में सबसे महंगा बिकने वाले टॉप 3 भारतीय के बारे में और आईपीएल इतिहास में 2008 से लेकर अबतक के सबसे महंगा 5 खिलाडी के बारे में, इस साल आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसम्बर को दुबई के कोकाकोला स्टेडियम में आयोजित किया गया था, यह एक मिनी नीलामी थी फिर भी इसमें सभी पुराने नीलामी का रिकॉर्ड टूट गया है, इस साल की नीलामी में 2 खिलाडियों की रिकॉर्ड तोड़ 20 करोड़ से भी ज्यादा में बिक्री हुई है, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की इस लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाडी नहीं है, तो चलिए दोस्तों बिना देर किये ipl इतिहास के सबसे महंगा 5 खिलाडी के बारे में जानते है.

और पढ़े

नंबर 5: बेन स्टोक्स (ben stokes) इंग्लैंड 16.25 करोड़ 2023

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान और आल राउंडर बेन स्टोक्स को 2023 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ 25 लाख रूपए में ख़रीदा था, इसके साथ ही बेन स्टोक्स आईपीएल इतिहास के पांचवे सबसे महंगे खिलाडी बन गया है, इन्होने अबतक 45 मैचो में 935 रन के साथ 28 विकेट भी लिए है.

नंबर 4: कैमरन ग्रीन (cameron green) ऑस्ट्रेलिया 17.50 करोड़ 2023

कैमरन ग्रीन आईपीएल 2023 की नीलामी में सैम करन के बाद सबसे महंगा बिकने वाले खिलाडी बने थे, लेकिन ipl 2024 की नीलामी के बाद कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा चौथा खिलाडी बन गये है, ऑस्ट्रेलिया के इस महान आल राउंडर को मुंबई इन्डियन ने 17 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा था, इन्होने अबतक 16 मैचो में 452 रन के साथ 6 विकेट भी लिए है.

नंबर 3: सैम करन (sam curran) इंग्लैंड 18.50 करोड़ 2023

इंग्लैंड के किंग आल राउंडर 2023 के नीलामी के सबसे महंगा प्लेयर् है और ipl इतिहास के पहले खिलाडी है जिसने 18 करोड़ को पर किया था,ये ipl के सबसे महंगे तीसरे खिलाडी भी है, इस तेज गेंदबाज़ आल राउंडर सैम करन को आईपीएल 2023 की नीलामी में (pbks) पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 रूपये देकर अपने टीम में शामिल किया था, इन्होने अबतक 46 मैचो में 613 रन के साथ 42 विकेट भी लिए है, सैम कुरन का जन्म 03 जून 1998 को हुआ था ,और 2024 तक यह 25 वर्ष का हो जायेगा.

नंबर 2: पैट कम्मिंस (pat cummins) ऑस्ट्रेलिया 20.50 करोड़ 2024

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान पैट कम्मिंस को (srh) सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल नीलामी 2024 में 20 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा है, इस प्रकार कम्मिन्स आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाडी बन गया था, लेकिन यह रिकॉर्ड 1 घंटा भी नही रहा और 30-40 मिनट में इस रिकॉर्ड को मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ के साथ अपने नाम कर लिया, आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की पैट कम्मिंस ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था, इन्होने अबतक 42 मैचो में 379 रन के साथ 45 विकेट भी लिए है. इसने 2014 के आईपीएल में डेब्यू किया था

नंबर 1 : मिचेल स्टार्क (mitchell starc) ऑस्ट्रेलिया 24.75 करोड़ 2024

आईपीएल के 16 साल के इतिहास में सबसे महंगा खिलाडी अब 2 करोड़ की बेस प्राइस रखने वाले मिचेल स्टार्क बन गए है जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में ख़रीदा है ,इन्होने अपने ही साथी पैट कम्मिंस का रिकॉर्ड तोड़ा जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ में ख़रीदा था, मिचेल स्टार्क ने भी 2014 के आईपीएल में डेब्यू किया था और इन्होने अबतक 27 मैचो में 96 रन के साथ 34 विकेट लिए है.

IPL 2024 की नीलामी में सबसे महंगा बिकने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाडी

नंबर 3 शाहरूख खान

शाहरूख खान जिसे गुजरात टायतांस ने 7 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है.

नंबर 2 समीर रिजवी

समीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है

नंबर एक पर है हर्षल पटेल

हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा

Exit mobile version